Sep 17, 2019

जरवलरोड - अर्धरात्रि में थाने की बाउंड्री तोड़कर घुसा अनियंत्रित ट्रक, सो रहे सिपाही बचे बाल बाल ।

अर्धरात्रि में थाने की बाउंड्री तोड़कर घुसा अनियंत्रित ट्रक, सो रहे सिपाही बचे बाल बाल ।

राजस्थान जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर जरवलरोड थाने की बाउंड्री को तोड़कर थाना परिसर के अंदर घुस गया वही पास मे सो रहे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए।



ड्राईवर ने बताया ने बताया की नींद आ जाने से ऐसी घटना हो गयी। 

मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, लेकिन ट्रक मालिक द्वारा थाने की बाउंड्री बनवाने की रजामंदी पर आपसी समझौता की भी बात हुई ।

इसे भी पढ़े

















No comments: