Breaking







Aug 27, 2019

करनैलगंज/गोण्डा , बहुप्रतीक्षित अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी , अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प। देखिये क्या कहते हैं -SDM

करनैलगंज/गोण्डा , बहुप्रतीक्षित अवैध अतिक्रमण  पर चली जेसीबी , अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प। देखिये क्या कहते हैं  -SDM


करनैलगंज कस्बा का कोई ऐसा मार्ग नहीं होगा जो अतिक्रमण की गिरफ्त में न हो,  कस्बे का प्रत्येक मार्ग  अतिक्रमण से कराह रहा है, इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग द्वारा अक्सर नोटिस भी जारी की जाती रही है , किंतु अतिक्रमणकारियों पर इसका असर शून्य रहा, कस्बा तो कस्बा है शहर का अति व्यस्ततम गोण्डा- लखनऊ राजमार्ग भी इससे अछूता नहीं,बताते चलें कि छुट्टा जानवरो व इस अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटनाये  होती रहती हैं।



विगत दो सप्ताह पूर्व लो.निर्माण. विभाग द्वारा दी जा चुकी नोटिस के बेअसर रहने पर आज प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर चाबुक चल गया ओर राजस्व व लोक निर्माण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा -लखनऊ राजमार्ग पर जेसीबी लगाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, जिसकी सूचना पर कस्बे के अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। अभियान में सहायक  अभियंता लो.नि. वि खण्ड 2 , उपजिलाधिकारी करनैलगंज तथा प्रभारी निरीक्षक पूरी टीम के साथ शामिल रहे।


इसे भी पढ़े






कमिश्नर व डीआईजी ने कोतवाली करनैलगंज में तथा डीएम व एसपी ने थाना इटियाथोक में औचक पहुंचकर देखा समाधान दिवस का हाल


जिले के लाखों लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने हेतु सिंचाई विभाग और प्रशाशन कार्य तेज, कई परियोजना संचालित

माँ वाराही देवी मंदिर पर उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब - दर्शन से सबकी मनोकामनाये होती है पूरी

No comments: