Breaking







Aug 22, 2019

राजस्थान के बाद अब यूपी-गोंडा के युवक ने किया भगवान राम का वंशज होने का दावा, सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रपति को भेजा खून से लिखा पत्र

गोंडा के युवक ने किया भगवान राम का वंशज होने का दावा

सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रपति को भेजा खून से लिखा पत्र

गोंडा। जिले के उमरीबेगमगंज के रहने वाले एक युवक सोनू ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट व देश के राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर भगवान राम का वंशज होने का दावा किया है। सोनू ठाकुर ने शीर्ष अदालत व राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में दावा किया है कि उनका परिवार भगवान श्री राम के वंश से है। इस संबंध मे सोनू ने पत्र के साथ प्रमाण भी भेजा है। सोनू का कहना है कि उसके पूर्वज अयोध्या से आकर गोंडा मे बस गए थे। सोनू ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने की मांग की है।

उमरी गांव के सोनू ठाकुर ने खून से लिखा है कि मैं भगवान राम का वंशज हूं। उमरीबेगमगंज जहां का मैं निवासी हूं, पहले इसका नाम उर्मिलापुरी था। उर्मिला लक्ष्‍मण की पत्‍नी थी। उनकी यहां ससुराल थी। इसके अलावा और साक्ष्‍य भी है मेरे पास। जब मुगल शासक आए यहां का नाम बदल दिया गया।
सोनू का दावा है कि हमारे दादा के दादा का नाम खूनशाह था। वो अयोध्‍या के निवासी थे वहां से वंशावली रहे हमारे पास साक्ष्‍य उपलब्‍ध है। जो खूनशाह हैं उनके चार लड़के हुए बड़े लड़के का नाम टिकैत और सबसे बड़ा बादशाही के नाम से जाना जाता है।

सोनू ने बताया कि बाबा खूनशाह अपनी वंशावली लाए थे जो जीर्ण शीर्ण अवस्‍था में है। उर्मिला जी का देहांत उर्मिडेहा पर हुआ था जो आज उमरी पर है। यहां एक प्रसिद्ध मंदिर भी है। जो उर्मिला माता के नाम से है।
सोनू ने न्‍यायालय और राष्‍ट्रपति से निवेदन किया है कि हमें भगवान राम का वंशज समझा जाए और आयोध्‍या में भगवान राम का भव्‍य मंदिर बनाया जाए।  मुख्‍यमंत्री योगी सोनू ने खून से लिखे पत्र में बताया है कि उनके पूर्वज कैसे अयोध्या से गोंडा में आकर बस गये थे। सोनू खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताते हैं। उन्‍होंने योगी चालीसा की रचना भी की है। उनके घर में योगी की तस्वीर लगी है, जिसकी वे नियमित रूप से पूजा करते हैं।

इसे भी पढ़े

दिल्ली - उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में सुनवाई आज 


प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या


कमिश्नर व डीआईजी ने कोतवाली करनैलगंज में तथा डीएम व एसपी ने थाना इटियाथोक में औचक पहुंचकर देखा समाधान दिवस का हाल


लखनऊ : बीबीडी के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार को रौंदा,मौके पर युवक की हुई दर्दनाक मौत



जिले के लाखों लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने हेतु सिंचाई विभाग और प्रशाशन कार्य तेज, कई परियोजना संचालित

माँ वाराही देवी मंदिर पर उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब - दर्शन से सबकी मनोकामनाये होती है पूरी

सांड़ से टकराकर युवक की मौत, सड़क पर छुट्टा घूम रहे सांड़ से टकराई बाइक,भीषण हादसे में युवक ने मौके पर तोड़ा दम-हथियागढ़

यहाँ पर प्रतीकात्मक नेत्र चढाने से आँखों से सम्बंधित सभी तरह की बीमारियाँ दूर हो जाती है.

No comments: