Breaking







Aug 27, 2019

लखनऊ - बेसिक शिक्षा विभाग ने लिये अहम फैसले , सेना से जुड़े फौजियों की पत्नियों का होगा मनचाहा ट्रांसफर, शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे अब 75 शिक्षक

लख़नऊ

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षक पुरस्कार राशि बढ़ाने का एलान किया, अब राशि 10 से बढ़ाकर 25 हज़ार की गई, सम्मानित होने वाले शिक्षकों की संख्या 75, शिक्षकों की संख्या 17 से बढ़कर 75 हुई, MPRC का पद स्कूल से खत्म होगा

● बेसिक शिक्षा का कार्यालय अब प्रयाग से लखनऊ होगा
● प्राथमिक स्कूलों के लिए फ्लाइंग स्क्वैड का हुआ गठन
● महिला शिक्षकों का एक साल में ही होगा ट्रांसफर
● सेना से जुड़े लोगों की पत्नियों के मनचाहा ट्रांसफर होगा
● आपराधिक पृष्ठभूमि के अध्यापकों को नही मिलेगा सम्मान।

इसे भी पढ़े




कमिश्नर व डीआईजी ने कोतवाली करनैलगंज में तथा डीएम व एसपी ने थाना इटियाथोक में औचक पहुंचकर देखा समाधान दिवस का हाल


जिले के लाखों लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने हेतु सिंचाई विभाग और प्रशाशन कार्य तेज, कई परियोजना संचालित

माँ वाराही देवी मंदिर पर उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब - दर्शन से सबकी मनोकामनाये होती है पूरी


No comments: